
असम पुलिस ने दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को देर रात गुजरात के पालनपुर के एक सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया है। उन्हें रात को ही अहमदाबाद ले जाया गया, जहां से आज उन्हें असम ले जाया जाएगा। राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच पार्टी के संयोजक मेवाणी की गिरफ्तारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उनके ट्विटर अकाउंट के कुछ ट्वीट्स को प्राधिकरण के कहने के बाद ब्लॉक किया गया है। मेवाणी के करीबियों के मुताबिक, उन्हें अब तक FIR या पुलिस केस की कॉपी भी नहीं दी गई है।
