मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार दोपहर निधन हो गया। न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, 89 वर्षीय धर्मेंद्र ने दोपहर करीब 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में गहरा शोक छा गया है।
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान भूमि में किया जा रहा है, जहाँ फिल्म जगत से जुड़े कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, और कई अन्य दिग्गज कलाकारों ने उपस्थित होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में से थे, जिन्होंने एक्शन, रोमांस और ड्रामा—हर शैली में अपनी खास पहचान बनाई। उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटीज लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं।











