कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पांडातराई थाना क्षेत्र के महली गांव में मंगलवार को एक अधेड़ व्यक्ति की दिनदहाड़े गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामगुलाल धुर्वे के रूप में हुई है। हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों में पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को लेकर गुस्सा भी देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, वारदात उस समय हुई जब रामगुलाल अपने घर में अकेला था। इसी दौरान अज्ञात आरोपी घर में घुसा और आंगन में ही उसका गला रेतकर हत्या कर दी। कुछ देर बाद जब परिजन और ग्रामीण पहुंचे, तो उन्होंने रामगुलाल को खून से लथपथ हालत में देखा और तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हत्या की गुत्थी बनी चुनौती, गांव में भय का माहौल
इस जघन्य हत्याकांड के बाद महली गांव सहित आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। खास बात यह है कि इससे ठीक एक दिन पहले पोड़ी क्षेत्र के प्रभाटोला गांव में भी एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी। दो दिनों में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता अगर पहले होती, तो शायद दूसरी हत्या रोकी जा सकती थी।
