दिन में आत्महत्या की कोशिश रात में फंदे पर लटका मिला शव

दिन के समय पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या की काेशिश करने वाले व्यक्ति का शव रात काे उसके घर पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मामला संदिग्ध मान पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। कटघाेरा थाना अंतर्गत आमाखाेखरा गांव निवासी रमेश यादव 37 वर्ष का शव रविवार रात साढ़े 9 बजे घर पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला।

रमेश इससे पहले दिन में गांव के पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने फंदा बना रहा था, जिसे ग्रामीणाें ने समझाइश देकर उतारा था। इसके बाद वह घर चला गया। पत्नी राधिका यादव के मुताबिक रात 9 बजे वह घर पर पति के साथ थी। इस दाैरान वह पड़ाेसी के घर में माैजूद अपने बच्चे काे लेने गई थी। वहां से जब लाैटी ताे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। अंदर देखने पर पति का शव फंदे पर लटक रहा था। राधिका के अनुसार उसके पति ने किस कारण से आत्महत्या की यह नहीं पता है। ग्रामीण मामले में संदेह जता रहे हैं। उनके मुताबिक दिन में जब रमेश आत्महत्या की काेशिश कर रहा था, तब उसके सिर से खून निकल रहा था। इसके बारे में पूछने पर उसने नहीं बताया। मामले में हत्या की आशंका भी जताई जा रही

है।