दिल्ली गए MLA खाली हाथ, दो रुके विधायकों की किसी सीनियर कांग्रेसी नेता से मुलाकात

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 10 विधायक शुक्रवार को दिल्ली से वापस लौट रहे हैं। पिछले दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाले विधायकों से किसी वरिष्ठ नेता ने मिलना ठीक नहीं समझा है। इधर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि विधायकों ने पहले ही कहा था वे सैलानी बनकर आए हैं। हो सकता है किसी से मुलाकात न हो पाई हो।

रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह की अगुवाई में मंगलवार शाम दिल्ली गए नेताओं ने कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की कोशिश की। बाद में बात छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से मिलने की कोशिश हुई। प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश दौरे की वजह से पीएल पुनिया भी लखनऊ में हैं। ऐसे में उनसे भी मुलाकात नहीं हो पाई। विधायक बृहस्पत सिंह ने गुरुवार को कहा था कि अभी किसी से मुलाकात नहीं हुई है। सभी विधायक अभी अपने निजी काम में हैं। शाम को मुलाकात संभव है।

रात में बताया कि शाम को भी किसी से मुलाकात नहीं हो पाई। शुक्रवार दोपहर तक विधायकों को समझ में आ गया कि यहां बने रहने को कोई फायदा नहीं है। उसके बाद उनके लौटने का कार्यक्रम तय हो गया। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ विधायक शिमला जाने की तैयारी में हैं। वहां से घूमते हुए वापस छत्तीसगढ़ लौटेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल कहा था कि विधायकों के दिल्ली जाने काे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।