बिलासपुर। दिल्ली और मुंबई हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (बिलासपुर) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, बिलासपुर हाईकोर्ट को सीधे कोई धमकी नहीं मिली, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस और कमांडो बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पुलिस ने कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सघन तैनाती की है, कमांडो और स्निफर डॉग लगाए गए हैं, और सभी प्रवेशकर्ताओं की गहन तलाशी की जा रही है। पूरे परिसर की सीसीटीवी निगरानी भी बढ़ा दी गई है।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कदम केवल एहतियाती है और जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।