कोरबा। त्योहारी सीजन में कोरबा की यातायात पुलिस ने सुगम आवागमन के लिए रूट चार्ट निर्धारित किया है यातायात एवं पुलिस संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 94791- 93399 भी जारी किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में दीपावली के त्योहारी सीजन में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए एवं यातायात पार्किंग संबंधी सहूलियत के लिए व्यवस्थाओं को चुस्त किया जा रहा है। सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कराया जा रहा है।जनता से अपील की गई है कि परेशानी से बचने ओवरब्रिज का उपयाेग करें।
त्याैहारी सीजन के दाैरान पावर हाऊस राेड से सामान्य आवाजाही बंद रखा जाएगा। इस दाैरान वाहनाें काे संजय नगर व नहर मार्ग की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। सुनालिया चाैक से पुराना बस स्टैंड की ओर आवाजाही करने वालाें काे परेशानी से बचने के लिए ओवरब्रिज मार्ग का उपयाेग करना होगा।
शारदा विहार फाटक बंद रहेगा। त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ को देखते हुए शारदा विहार फाटक को बंद रखा जाएगा। परेशानी से बचने के लिए शारदा विहार फाटक को क्रॉस कर पावर हाउस रोड की ओर जाने वाले लोग टीपी नगर चौक की ओर से घूम कर पावर हाउस तक जा सकते हैं।












