
कोरबा। लंबित मुआवजा को लेकर भूविस्थापित ने मास्कवादी पार्टी के बैनर तले आज आंदोलन किया। लगभग 6 घंटे तक भूविस्थापितो ने प्लांट का घेराव किया जिसके बाद प्रबन्धन ने सकारात्मक निर्णय लिया और दिवाली से पहले मुआवजा का भुगतान करने का लिखित में आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।










