दिसंबर 2021 तक पूरे भारत को लग जाएगा टीका,केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर  ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आज एक बयान को लेकर उनपर निशाना साधा और कहा कि राहुल ने भारत और देश की जनता का अपमान किया है. जावड़ेकर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं, तब ये (राहुल गांधी) ऐसे प्रयासों के लिए ‘नौटंकी’ शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और जनता का अपमान है. हम ‘उनकी नौटंकी’ ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी