गेवरा-दीपका। एसईसीएल द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनी दीपका क्षेत्र की टीम के खिलाड़ियों का आज विशेष सम्मान किया गया। भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस) की पहल पर खिलाड़ियों की एरिया के महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा से सौजन्य भेंट कराई गई।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन कर्मचारियों और युवाओं में खेल भावना तथा टीम स्पिरिट को बढ़ावा देते हैं, जो किसी भी संगठन की मजबूती के लिए जरूरी हैं।
खास बात यह रही कि दीपका प्रबंधन ने प्रतियोगिता में विजेता बनने पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप ब्लेज़र देने का जो आश्वासन पहले दिया था, उसे बीएमएस की सक्रियता से पूरा किया गया। खिलाड़ियों को ब्लेज़र मिलने से उनका उत्साह दोगुना हो गया और इस पहल की सभी ने सराहना की।
सम्मान समारोह में बीएमएस के पदाधिकारीगण, दीपका क्षेत्र के अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। खिलाड़ियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रबंधन और यूनियन के सहयोग से उन्हें आगे और बेहतर खेलने की प्रेरणा मिलती है।