दीपिका कोयला खदान के पास बड़ा हादसा: मालगाड़ी से टकराया ट्रक, एक डिब्बा पटरी से उतरा

कोरबा। कोल इंडिया की सबसे बड़ी कोयला खदान दीपिका के रेलवे साइडिंग के पास एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे से टकरा गया, जिससे डिब्बा पटरी से उतर गया। इस घटना के बाद कोल परिवहन प्रभावित हो गया है।

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही मालगाड़ी अपनी गति से आगे बढ़ रही थी, लेकिन वहां तैनात सुरक्षा कर्मी मौके पर मौजूद नहीं था। संकेत के अभाव में एक ट्रक चालक तेज गति से रेलवे क्रॉसिंग की ओर बढ़ा और मालगाड़ी की धीमी गति के कारण ट्रक चालक नियंत्रण नहीं रख सका। इसके चलते ट्रक सीधे मालगाड़ी के गार्ड डिब्बे से जा टकराया, जिससे डिब्बा पटरी से उतर गया।