दुर्ग जिले में युद्धकालीन आपात स्थिति का मॉक ड्रिल, सूर्या मॉल बना सिमुलेशन सेंटर

दुर्ग/भिलाई, 7 मई 2025 — छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार शाम को एक हाई-अलर्ट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें युद्धकालीन आपातकालीन स्थिति का यथार्थ अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल की शुरुआत सेक्टर-6 स्थित पेट्रोल पंप के सामने शाम 4 बजे सायरन बजाकर की गई।

ड्रिल के तहत परिकल्पना की गई कि पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान ने सूर्या मॉल पर बम गिरा दिया है। विस्फोट के बाद मॉल में आग लग गई और सैकड़ों नागरिक धुएं और लपटों के बीच फंस गए। मौके पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनसीसी कैडेट्स, स्वास्थ्य विभाग और आपातकालीन सुरक्षा बलों ने भाग लिया।

रेस्क्यू टीमों ने आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया। इस दौरान मॉक सिमुलेशन के तहत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एम्बुलेंस और सुरक्षाबलों की तेज कार्रवाई देखने को मिली।