कोरबा। दुष्कर्म के एक गंभीर प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सिविल लाइन थाना की महिला सब-इंस्पेक्टर अनिता खेस को सस्पेंड कर दिया है। पीड़िता ने जांच अधिकारी पर साक्ष्यों से छेड़छाड़, कोर्ट में सबूत प्रस्तुत न करने, और आरोपी की गिरफ्तारी के नाम पर 20 हजार रुपये उगाहने का गंभीर आरोप लगाया था।
पीड़िता की शिकायत के महिला आयोग और डीजी कार्यालय तक पहुंचने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र से जुड़ा है।
पीड़िता ने थाने में प्रवीण डहरिया नामक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दैहिक शोषण किया।
शिकायत के बाद युवक के खिलाफ अपराध दर्ज तो हुआ, लेकिन जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं।











