रायपुर. आंखों की जेनेटिक बीमारी से जूझ रहे भाई-बहन मोहित और मुस्कान की आस आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरी की. अब मोहित आईआईएम में दाखिल लेकर पढ़ाई कर सकेगा. मुख्यमंत्री ने मोहित की फीस के लिए 25 लाख रुपए देने के संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूरी के लिए भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
आज जब मुख्यमंत्री निवास में मुस्कान ने मुख्यमंत्री से कहा कि मैं और भैया आंखों की जेनेटिक बीमारी रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा से जूझ रहे हैं, इस बीमारी में धीरे-धीरे आंखों की ज्योति कम होती जाती है. मुझे बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता और भैया की आंखों में लगभग पचास प्रतिशत ज्योति है. जब भैया का सिलेक्शन आईआईएम अहमदाबाद के लिए हुआ तो वहां की फीस जानकर हमने पढाई की उम्मीद ही छोड़ दी. हमसे कहा गया कि अगर कोई कुछ कर सकता है तो वो सिर्फ मुख्यमंत्री ही कर सकते हैं, मगर हमने सोचा कि हम मुख्यमंत्री तक कैसे पहुंच सकते, हम आखिर हैं ही कौन ?












