गरियाबंद। जिला कार्यालय में समयपालन को लेकर कलेक्टर ने सख्ती दिखाई है। सोमवार सुबह कलेक्टर स्वयं कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुँचे और गेट को बंद करवा दिया, जिससे कई अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में प्रवेश नहीं कर सके।
जानकारी के अनुसार, 30 से अधिक कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं थे। देर से आने वालों की सूची तैयार की जा रही है और उन्हें नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक अटेंडेंस मशीन से कर्मचारियों की उपस्थिति के आँकड़े जुटाए जा रहे हैं।
कलेक्टर ने कहा कि समयपालन सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है और इसे गंभीरता से न लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी कलेक्टर ने देर से आने वाले कर्मचारियों पर नाराज़गी जताई थी, लेकिन इस बार उन्होंने सीधे गेट पर जाकर स्थिति की निगरानी की और सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी।