देश में 5G की लॉन्चिंग थोड़ी देर में:इंडियन मोबाइल कांग्रेस में PM ने सिम्युलेटर पर ड्राइविंग की, मोबाइल कंपनियों के प्रेजेंटेशन देखे

देश में आज यानी एक अक्टूबर को 5G मोबाइल सर्विसेस की शुरुआत होने जा रही है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे लॉन्च करेंगे। देश की दो बड़ी मोबाइल कंपनियां देश में 5G सर्विसेस देंगी। एयरटेल वाराणसी और जियो अहमदाबाद के एक गांव से 5G की शुरुआत करेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।

दिल्ली के प्रगति मैदान में 1 अक्टूबर से टेलीकॉम इंडस्ट्री के बड़े इवेंट इंडियन मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन की शुरूआत हुई है। इसी इवेंट में पीएम 5G सर्विसेज की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, मौजूद हैं। इवेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनके बेटे आकाश अंबानी और VI मोबाइल सर्विसेस के प्रमुख कुमार मंगलम बिरला भी मौजूद हैं।

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में जाने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- देश में 5G क्रांति की शुरुआत होने जा रही है। मैं खासतौर पर टेक वर्ल्ड, स्टार्टअप जगत और मेरे युवा दोस्तों से अपील करता हूं कि वे इस कार्यक्रम से जुड़ें। यह आयोजन 4 दिन तक चलेगा।

प्रधानमंत्री ने जियो पवेलियन विजिट किया। उन्होंने पवेलियन में प्रदर्शित ट्रू 5G डिवाइसेज को देखा और जियो ग्लास के माध्यम से यूज केसेज को एक्सपीरियंस किया। उन्होंने युवा जियो इंजीनियरों की एक टीम से एंड-टू-एंड 5G तकनीक के स्वदेशी विकास को समझा। उन्हें बताया गया कि कैसे 5G शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के बीच की खाई को पाटने में मदद कर सकता है।