धर्मांतरण को लेकर बिलासपुर में बवाल: SECL के ड्राइवर समेत तीन गिरफ्तार, दो जगहों पर छापा — हिंदूवादी संगठनों का हंगामा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। 12 नवंबर को जिले में दो अलग-अलग जगहों पर धर्मांतरण कराने के आरोप में हंगामा हुआ। मामला सरकंडा के वसंत विहार कॉलोनी और पचपेड़ी थाना क्षेत्र के कुकुर्दीखुर्द गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, SECL के ड्राइवर राजेंद्र खरे पर आरोप है कि वह अपने घर में प्रार्थना सभा आयोजित कर लोगों का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा था। हिंदूवादी संगठनों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी।

 पहला मामला: वसंत विहार कॉलोनी, सरकंडा

राजेंद्र खरे अपने घर में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को बुलाकर सभा कर रहा था, जहां कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं को “शैतान” कहकर बदनाम किया जा रहा था।
हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं और बच्चों को गुमराह कर धर्मांतरण की कोशिश की जा रही थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की।

इसी दिन दूसरे मामले में एक मकान में चल रही प्रार्थना सभा में भी हिंदू महिलाओं और बच्चों को बरगलाने का आरोप सामने आया।
पुलिस ने यहां से भी तीन लोगों को हिरासत में लिया है।