
👆 पूरी जानकारी के लिए ऊपर दिये गए लिंक को click करे।
सड़कों से गाड़ियों का पॉल्युशन कम करने और पुरानी गाड़ियों को हटाने के लिए केंद्र सरकार ने कई फैसले किए हैं। सड़क परिवहन मंत्रालय (Road Transport and Highways Ministry) ने पुराने वाहनों (old vehicles) को नष्ट करने की नीति को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा सरकार ने पुराने वाहनों पर नया ग्रीन टैक्स लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी कर दिया है।
नई स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 15 साल से पुराने वाहनों को नष्ट करने में सहूलियत होगी। इस नियम के दायरे में पहले सरकारी विभागों में खड़ी 15 साल पुरानी गाड़ियां आएंगी।
केंद्र और राज्य सरकार दोनों के लिए नियम लागू होंगे। इस बारे में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। राज्य सरकारों की मंजूरी के बाद ही 1 अप्रैल, 2022 से नियम लागू होंगे. फिलहाल ट्रांसपोर्ट, पर्सनल व्हीकल को स्क्रैपेज पॉलिसी से दूर रखा गया है।
स्क्रैपेज पॉलिसी के फायदे (Scrappage policy Benefits)
– प्रदूषण घटाने और सड़क सुरक्षा बेहतर करने में मदद मिलेगी।
– नई गाड़ियों की मांग बढ़ने से ऑटो इंडस्ट्री की सेहत सुधरेगी।
– सरकार सीएनजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देना चाहती है।
– ईंधन की कम खपत से ऑयल इंपोर्ट बिल घटाने में भी मदद मिलेगी।
नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में छूट (Car Registration)
स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत पुरानी कार स्क्रैप सेंटर को बेचनी होगी। इसके बाद एक प्रणाम पत्र मिलेगा, इससे दिखाकर नई कार खरीदने वालों का रजिस्ट्रेशन मुफ्त में किया जाएगा। अनुमान है कि स्क्रैपेज पॉलिसी से करीब 2.80 करोड़ वाहन स्क्रैप पॉलिसी के अंतर्गत आएंगे।

ग्रीन टैक्स (What is Green Tax)
स्क्रैपेज पॉलिसी के अलावा सरकार ने पुराने वाहनों पर नया ग्रीन टैक्स लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव का नोटिफिकेशिन जारी कर राज्य सरकारों ने सुझाव मांगे जाएंगे। 8 साल से पुरानी गाड़ियों कमर्शियल गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगाने का प्रस्ताव है।
ग्रीन टैक्स (Green Tax) की वसूली फिटनेस सर्टिफिकेट के रिन्युअल के वक्त की जाएगी। पुरानी गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स, रोड टैक्स का 10-25 फीसदी तक हो सकता है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए कम ग्रीन टैक्स लगेगा। ट्रैक्टर, हार्वेस्टर जैसे कृषि वाहन ग्रीन टैक्स के दायरे से बाहर रहेंगे।
ग्रीन टैक्स की तैयारी
व्हीकल कितनी पुरानी रोड टैक्स का
कमर्शियल 8 से ज्यादा 10-25%
पर्सनल 15 से ज्यादा 50% तक
प्रदूषण का असर (pollution impact)
कुल प्रदूषण में 65-70 फीसदी हिस्सा कमर्शियल व्हीकल का।
कुल वाहनों में कमर्शियल व्हीकल की हिस्सेदारी 5 फीसदी।
प्रदूषण में साल 2000 से पहले बने व्हीकल का योगदान 15 फीसदी।
कुल व्हीकल में साल 2000 से पहले बने व्हीकल की संख्या सिर्फ 1 फीसदी।










