बीजापुर। बस्तर अंचल में नक्सलियों की हिंसक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला कांकेर जिले के उसूर ब्लॉक अंतर्गत नेल्ला कांकेर गांव से सामने आया है, जहां नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतकों की पहचान रवि कट्टम और रवि सोढ़ी के रूप में हुई है, जो दोनों इसी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल है।
एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया है। मामले की तस्दीक की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने गांव में जनअदालत लगाकर दोनों युवकों को पुलिस को जानकारी देने का आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव बरामद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
