नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरीपुंजे शहीद, TI और SDOP हुए घायल

CG Breaking News : नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरीपुंजे शहीद, TI और SDOP हुए घायलसुकमा : छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों में खलबली मची हुई है. मुठभेड़ में उनके कई बड़े लीडर के मारे जाने के बाद अब वे कायराना हरकतों को अंजाम देने लगे हैं. सुकमा से सोमवार को बुरी खबर सामने आई है. नक्सलियों के कोंटा इलाके के डोंडरा में आईईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिर पूंजे शहीद हो गए हैं.