रायपुर. छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए विस्फोटकों से भरी वैन को लूट लिया है। जानकारी के अनुसार, वैन में करीब 5000 किलोग्राम बारूद था, जो 25-25 किलो के 200 पैकेट में भरा हुआ था। यह विस्फोटक झारखंड सीमा से लगे ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले स्थित बैंग पत्थर खदान में भेजा जा रहा था।
मंगलवार शाम 20 से 30 की संख्या में heavily armed नक्सली मौके पर पहुंचे और वैन को घेर लिया। ड्राइवर को अगवा कर वैन सहित विस्फोटक को जंगल की ओर ले जाया गया। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
फोर्स के मुताबिक, लगातार चल रहे ऑपरेशनों से बौखलाए नक्सली अब किसी बड़ी साजिश की तैयारी में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मात्रा में विस्फोटक इतना खतरनाक है कि इससे लगभग 200 SUV या 100 बख्तरबंद वाहन उड़ाए जा सकते हैं।
