नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर बवाल: सरगुजा की यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार विवादों में, पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल

सरगुजा। नक्सली गतिविधियों से जुड़े एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट ने प्रदेश में हलचल मचा दी है। सरगुजा की यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुरंजना सिद्दार ने कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा की खुलेआम तारीफ करते हुए उसकी तुलना आदिवासी समुदाय के आराध्य बिरसा मुंडा से कर दी। उन्होंने हिडमा को श्रद्धांजलि भी दी, जिसके बाद इस पोस्ट को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

पुलिस की कार्रवाई पर उंगली

स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से आश्चर्यचकित हैं कि इतनी गंभीर टिप्पणी वायरल होने के बाद भी सरगुजा पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का कहना है कि प्रतिबंधित संगठन के समर्थक बयान पर पुलिस की खामोशी कई सवाल खड़े करती है।

दिल्ली में त्वरित कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में ढिलाई?

कुछ दिन पहले दिल्ली में नक्सली हिडमा के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले युवाओं पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था।
इसके विपरीत छत्तीसगढ़ में हिडमा की सोशल मीडिया पर प्रशंसा करने पर कोई ठोस कदम न उठाया जाना पुलिस की गंभीरता को लेकर सवाल पैदा कर रहा है।

कौन है माडवी हिडमा?

हिडमा नक्सल संगठन की सैन्य शाखा PLGA का बड़ा कमांडर है। वह सुरक्षाबलों पर हुए कई बड़े हमलों में मुख्य भूमिका निभा चुका है। हिडमा को सुरक्षा एजेंसियाँ लंबे समय से तलाश रही हैं।