वर्तमान समय मे कोरबा नगर निगम गुणवत्ता विहीन कार्य के लिए पहचानी जाने लगी है। नए कार्यकाल के डेढ़ वर्ष बीत चुके हैं। इन डेढ़ वर्षों में कई बार विपक्षी पार्षदों द्वारा, भाजपा संगठन द्वारा अवरुद्ध विकास कार्य, भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता विहीन कार्यों को लेकर समय-समय पर ज्ञापन नगर निगम कोरबा में दिया जाता रहा है। परंतु सत्ता में बैठे महापौर जी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। जहां एक ओर किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हो रहा है, वहीं यदि कुछ कार्य देखने को भी मिलता है तो वह भी गुणवत्ता विहीन होता हैइसी का जीता जागता उदाहरण जनता के समक्ष विपक्षी पार्षदों एवं भाजपा संगठन द्वारा उजागर किया गया। आज से 5 दिन पूर्व ही 100 बेड हॉस्पिटल (जिला चिकित्सालय कोरबा) के सामने, कोसाबाड़ी से रिसदी चौक के मध्य रोड का डामरीकरण कार्य किया गया। जो कि पूरी तरीके से गुणवत्ता विहीन कार्य है सड़क में डामर और गिट्टी आपस में अलग हो चुका है। जो भ्रष्टाचार का प्रमाण है। जनता के खून पसीने की कमाई बर्बाद की जा रही है। जिसके विरोध में भाजपा कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा एवं नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने मंडल में निवासरत पार्षद एवं भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर डामर रोड की पोल खोली। उखड़ी हुई गिट्टियों को इकट्ठा करके, बोरियों में भरकर नगर निगम भवन स्थित महापौर के कक्ष में ले जाकर उनके टेबल पर रख दिया। महापौर को संदेश दिया गया कि आपने जनता को जो खराब रोड समर्पित की है, जो केवल गिट्टियों की रोड समर्पित की है, वही जनता उन गिट्टियों को इकट्ठा करके महापौर को वापस लौटा रही है। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने मांग की कि चूंकि गुणवत्ता विहीन कार्य एवं भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है, अतः नैतिकता के आधार पर महापौर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।