नगर निगम कोरबा में फाइलें रहस्यमयी ढंग से गायब, नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य सचिव से की शिकायत

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा एक बार फिर अपने कार्यशैली को लेकर चर्चा में है। ठेकेदारों के कार्य से संबंधित फाइलें और एमबी (मेजरमेंट) बुक बार-बार रहस्यमयी तरीके से गायब हो रही हैं। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।

कृपाराम साहू ने बताया कि नगर निगम में ठेकेदारों द्वारा कार्य पूर्ण करने के बाद बिल भुगतान के लिए भेजी गई फाइलें और एमबी बुक कई बार अधिकारियों द्वारा आगे नहीं बढ़ाई जातीं या फिर गायब कर दी जाती हैं। इससे ठेकेदारों को वर्षों तक भुगतान के लिए भटकना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब आपसी रंजिश और आर्थिक स्वार्थों के चलते किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कई ठेकेदारों ने इस संबंध में आयुक्त को लिखित और मौखिक शिकायत की है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कई फाइलें 6 माह से अधिक समय से अधिकारियों के टेबल पर लंबित हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य सचिव से मांग की है कि इस निंदनीय प्रकरण की गंभीर जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही जिन ठेकेदारों की एमबी बुक गायब हुई है, उनके मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए जाएं।