नशा परोसने वालों को IG की चेतावनी:कहा-सचेत हो जाएं, पकड़े गए तो लाइसेंस निरस्त होगा;

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने नशे के सामान परोसने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा है जो भी मेडिकल व्यवसायी नशे का सामान परोस रहे हैं। वह सचेत हो जाएं। आईजी ने कहा कि यदि वह पकड़े गए तो लाइसेंस तो निरस्त तो होगी ही। साथ ही ऐसे मेडिकल व्यवसायी जेल भी जाएंगे।

 

आईजी अपने 2 दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को जांजगीर पहुंचे हैं। वह मंगलवार को ही एसपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया। बताया गया है कि 11 नवंबर को एसपी के जनदर्शन में शिकायत मिली थी कि जिले भर में कई मेडिकल व्यवसायी ऐसे हैं ,जो अपने दुकान से ही नशे का सामान जैसे नशीले कैप्सूल, सिरप बेच रहे हैं। जिससे कई लोग नशे के आदि होते जा रह हैं। खासकर युवा वर्ग इसके चपेट में आ रहा है।