कोरबा।लापता युवक की लाश सुनालिया नहर में मिली है। निखिल महंत कल से लापता था परिजनों ने इसकी सूचना रामपुर चौकी पुलिस को दी थी। बताया जा रहा है की युवक घर से साइकिल में निकला हुआ था उसके बाद वो घर नही।पहुचा तब जा कर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी आसपास रिस्तेदारों के यहाँ खोजबीन शुरू की लेकिन उसका पता नही चल सका। आज मृतक निखिल महंत का लाश मिलने की सूचना पर उसके परिजन पहुचे और शव का पहचान की।