जांजगीर। दुर्गा दर्शन के लिए नैला पहुंचे एक परिवार की कार अचानक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि चालक से नियंत्रण छूटने पर कार सड़क से फिसलकर सीधे नहर में जा गिरी।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर कार में सवार सभी छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस को समय पर मदद करने के लिए धन्यवाद दिया।
नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी हुई है, ऐसे में पुलिस ने लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।