बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार को निधन हो गया। वह 40 साल के थे। खबरों के मुताबिक, उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। इस घटना के बाद से प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है, जो भी यह खबर सुन रहा है। वो हैरान है। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को मुंबई के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।
बता दें कि सिद्धार्थ शुल्का को कलर्स टीवी पर आने वाले शो ‘बालिका वुध’ से पहचान मिली थी। एक्टर हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी और ‘डांस दीवाने 3’ में शहनाज गिल के साथ दिखाई दिए थे।