बिलासपुर। शहर में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। निर्माणाधीन रिवर व्यू रोड से एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अरपा नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार अपोलो अस्पताल के जूनियर डॉक्टर दीपक साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। स्टेयरिंग और डैशबोर्ड से टकराने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर मोपका निवासी डॉ. दीपक साहू बुधवार 7 जनवरी की दोपहर करीब 2:30 बजे अपोलो अस्पताल से कार से शहर की ओर जा रहे थे। वाल्मीकि चौक के पास बिलासा चौक में लगे ट्रैफिक से बचने के लिए उन्होंने अपनी कार निर्माणाधीन रिवर व्यू रोड पर मोड़ दी।
बताया जा रहा है कि अरपा नदी किनारे बन रही इस सड़क पर धूल और बड़ी-बड़ी गिट्टियां फैली हुई हैं। ढलान में कार की रफ्तार तेज हो गई, इसी दौरान पहिया धंसने से कार लहराने लगी और नियंत्रण से बाहर होकर सीधे नदी में गिर गई। कार नदी में रखे ह्यूम पाइप से टकरा गई, जिससे यह हादसा और भी गंभीर हो गया।







