कोरबा में शिक्षा विभाग की मनमानी किसी से छिपी नहीं है। आए दिन नए नए निर्देश जारी कर जिला शिक्षाअधिकारी जिले के शिक्षको को परेशान करते रहते है। एक नहीे दो नहीे बल्कि ऐसे दर्जनां मामले सामने आ गए हैं, जिसकी वजह से कोरबा के शिक्षको को दिक्कते हुई हैं। लेकिन इन बार विभागीय अधिकारियों केे अड़ियल रवैये के कारण एक बेकसूर शिक्षक की मौत होे गयी। ये मामला कोरबा के शासकीय हाईस्कूल तानााखार का है। यहां के एक शिक्षक सधवा कुमार बंजारे जो की निशक्त थे, इनकी भी ड्यूटी कोरोना काल में लगा दी गई। सधवा कुमार बंजारे द्वारा अफसरों से मिन्नते की गई, लेकिन अंहकार में चूर अधिकारियों ने सधवा की बाते नहीं सुनी। जिसकी नतीजा ये हुआ हैं कि, कोरोना ड्यूटी करते करते सधवा की मौत हो गई। इससे पहले भी बेटे के संक्रमित होने के बाद भी मां की ड्यूटी लगाने के मामले में शिक्षा विभाग की फजीहत हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी ऐसे मामले लगातार प्रकाश में आ रहे है। अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग हैै। उन्होने कहा हैं कि सधवा बंजारे की मिन्नते ना सुनने वाले अधिकारियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होना चाहिए। उचित कार्यवाही के आभाव में समिति ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।