रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत 12 जून 2025 को बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिलों के प्रवास पर रहेंगे। इस संबंध में संबंधित जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक सुरक्षा और सत्कार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार, डॉ. महंत दोपहर 2 बजे रायपुर से ग्राम कोरबी (बेलतरा) के लिए रवाना होंगे। शाम 4:30 बजे वे कोरबी पहुंचकर भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण और सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे जांजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां रात्रि 7:30 बजे श्री राजेश शुक्ला के पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8:30 बजे वे रायपुर के लिए रवाना होंगे और रात्रि 11 बजे शांति नगर स्थित अपने आवास पहुंचेंगे।
डॉ. महंत को “Z” श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उनके साथ PSO श्री राजेंद्र विश्वकर्मा रहेंगे। प्रशासन से उनकी गरिमानुरूप सुरक्षा व समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।
