रायपुर, 21 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत आगामी 22 और 23 जुलाई को जांजगीर-चांपा, सक्ती और कोरबा जिलों के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे सामाजिक, पारिवारिक, श्रद्धांजलि और राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार, 22 जुलाई को सुबह 11 बजे डॉ. महंत रायपुर स्थित शांति नगर से चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर में चांपा पहुंचकर सबसे पहले विधायक श्री बालेश्वर साहू के पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, इसके बाद श्री साश्वतचर दीवान के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे स्व. आत्माराम देवांगन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
सायं 5 बजे वे चांपा से ग्राम जाजंग (सक्ती) के लिए रवाना होंगे, जहां श्री देवेन्द्र नाथ अग्निहोत्री जी की माताजी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। इसके बाद वे सक्ती पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट करेंगे। रात्रि विश्राम उनका सारागांव (जांजगीर-चांपा) में निर्धारित है।
23 जुलाई को प्रातः 10 बजे वे स्व. बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि पर सारागांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे सक्ती जाएंगे, जहां हटरी रोड स्थित स्व. बिसाहू दास महंत उद्यान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।
दोपहर 1 बजे के बाद, डॉ. महंत सक्ती से कोरबा जाएंगे और वहां भी स्व. बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा वे कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होकर संगठन से जुड़ी चर्चा करेंगे।
सायं 4 बजे, डॉ. महंत कोरबा से जांजगीर पहुंचेंगे और वहां अंतिम कार्यक्रम में भाग लेकर अपने इस दो दिवसीय प्रवास का समापन करेंगे।
इस प्रवास के दौरान सुरक्षा और समन्वय हेतु संबंधित जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, सचिवालय व कंट्रोल रूम को पूर्व सूचना भेजी जा चुकी है। नेता प्रतिपक्ष के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।