रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत 14 अगस्त 2025 को नई दिल्ली से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके प्रवास कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली से जारी की गई है।

कार्यक्रम के अनुसार, डॉ. महंत सायं 6:00 बजे छत्तीसगढ़ भवन से कार द्वारा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (T-3) के लिए प्रस्थान करेंगे और 6:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 7:20 बजे वे इंडिगो फ्लाइट (क्रमांक 6E-5138) से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल के लिए रवाना होंगे।

डॉ. महंत का रायपुर में आगमन रात्रि 8:55 बजे निर्धारित है। वहां से वे कार द्वारा सीधे अपने शांति नगर स्थित आवास पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि 9:15 बजे पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि डॉ. चरणदास महंत को “77” श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। उनके इस प्रवास कार्यक्रम की सूचना सुरक्षा एजेंसियों, दिल्ली व छत्तीसगढ़ पुलिस, एयरपोर्ट प्रबंधन और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भेजी गई है।