नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का 27 मई को जांजगीर-चांपा जिला प्रवास, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर, 26 मई 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत 27 मई 2025 को जांजगीर-चांपा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले के विभिन्न सामाजिक, पारिवारिक व धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं जनता से भेंट करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. महंत का काफिला प्रातः 10:30 बजे रायपुर स्थित उनके शांति नगर आवास से कार द्वारा रवाना होगा। वे दोपहर 1:00 बजे अकलतरा पहुंचेंगे, जहाँ वे स्व. श्रीमती मायुबुटी देवी के निधन पर शोक संतप्त परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इसके पश्चात वे दोपहर 2:30 बजे अकलतरा से जांजगीर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 3:00 बजे जांजगीर पहुंचकर

  1. स्व. श्री सत्यप्रकाश सिंह एवं

  2. स्व. श्री चंद्रिका प्रसाद वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
    इसके बाद वे सायं 4:15 बजे श्री शेखर सिंह ठाकुर के पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होंगे।

सायं 4:30 बजे वे चांपा के लिए रवाना होंगे और वहाँ

  1. स्व. श्री पवन कुमार देवांगन,

  2. स्व. श्री लक्ष्मीकुमार तिवारी एवं

  3. स्व. श्री रामचरण सोनी को श्रद्धांजलि देने के लिए संबंधित परिवारों से भेंट करेंगे।