नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का दो दिवसीय प्रवास: कोरबा व रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

कोरबा/रायगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत 6 और 7 जून 2025 को दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे कोरबा और रायगढ़ जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उनके प्रवास को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

6 जून 2025 (गुरुवार)
प्रातः 11 बजे महेंद्रगढ़ से कटघोरा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1.30 बजे कटघोरा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे कटघोरा से छूरी के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 2.15 बजे छूरी पहुंचकर श्री विनोद अडवाल के पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3.15 बजे छूरी से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे और 3.45 बजे कोरबा पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दिन रात्रि विश्राम कोरबा में होगा।

7 जून 2025 (शुक्रवार)
प्रातः 11 बजे कोरबा से रायगढ़ जिले के वृंदावन के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.30 बजे वृंदावन पहुंचकर विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया के निवास में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
इसके बाद दोपहर 1 बजे वृंदावन से घरघोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1.40 बजे परसौड़ा पहुंचकर श्री उमेश जी के पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर 2.30 बजे घरघोड़ा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि 8 बजे रायपुर के शांति नगर स्थित सी-5 आवास पहुंचेंगे।