नेता बृजमोहन सिंह गिरफ्तार, पीएम मोदी पर सोशल मीडिया में की अभद्र टिप्पणी

सोशल मीडिया में पीएम मोदी के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को किया गिरफ्तारभिलाई। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना कांग्रेस नेता को भारी पड़ गया। फेसबुक पर की गई विवादित पोस्ट के चलते पुलिस ने कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 10 मई का है, जब बृजमोहन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर और पीएम मोदी को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पोस्ट से आहत होकर बीजेपी कार्यकर्ता वैशाली नगर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर देर रात बृजमोहन सिंह को हिरासत में ले लिया। उनकी गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कांग्रेस नेताओं में आक्रोश फैल गया। भिलाई के जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंचे और गिरफ्तारी का विरोध किया। मौके पर पूर्व विधायक अरुण वोरा भी पहुंचे और पुलिस से चर्चा की।

पुलिस ने बृजमोहन सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया में की गई टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए गैर-जमानती धाराओं के तहत कार्रवाई की है। फिलहाल बृजमोहन सिंह पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।