
मुंबई : Mahatma Gandhi’s picture भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि बैंक नोटों पर महात्मा गांधी के चित्र को बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि मीडिया के कुछ वर्गों में ऐसी खबरें आई हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चित्र को अन्य लोगों के साथ बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। बयान में कहा गया, ‘‘रिजर्व बैंक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।’’
Mahatma Gandhi’s picture पिछले दिनों कुछ खबरों में बताया गया था कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई कुछ मूल्यवर्ग के बैंक नोटों पर रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम सहित अन्य प्रमुख भारतीयों के चित्रों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक पहली बार करेंसी पर रवींद्रनाथ टैगोर और डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो लगाने की तैयारी में है। इसमें कहा गया था कि अब तक भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधीकी तस्वीर ही देखी गई है, लेकिन जल्द ही नोटों पर देश अन्य महापुरुषों की फोटो भी नजर आ सकती है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नोट में यह बदलाव लाने के लिए वित्त मंत्रालय और आरबीआई जल्द ही बड़ा कदम उठा सकते हैं। इसे दो सेट तैयार किए गए हैं, जिसे आईआईटी दिल्ली एमेरिटस प्रोफेसर दिलीप टी शाहनी को भेजा गया है। प्रोफेसर साहनी को इनमें से एक सेट चुनने की जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, RBI के तहत काम करने वाले सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से महात्मा गांधी, रबीन्द्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम की वॉटरमार्क वाली तस्वीरों के अलग-अलग दो सेट प्रोफेसर साहनी के पास भेजे गए थे। इन्हें दो में से एक सेट को चुनकर सरकार को भेजने को कहा गया था।
