पत्रकारों एवं उनके परिजनों का टीकाकरण प्रारंभ

कोरबा/.45 वर्ष या उस से अधिक उम्र के सभी पत्रकार और उनके 45 वर्ष से अधिक आयु के परिजनों के लिए जिला अस्पताल में कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है । प्रशासन ने ऐसे सभी पत्रकारों और उनके परिजनों से जिला अस्पताल टीकाकरण केंद्र पहुँचकर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है।

प्रशासन ने अपील की हैं कि सभी 45 + आयु वर्ग के पत्रकार बंधु और इसी आयु वर्ग के उनके परिजन जिला प्रशासन की इस विशेष व्यवस्था का ज़रूर लाभ उठायें.. कोरोना का टीका ज़रूर लगवायें।

टीकाकरण के लिए अपना आधार कार्ड,परिजन का आधार कार्ड, और प्रेस कार्ड लाना होगा। टीकाकरण केंद्र पर सीधे अंदर जाकर श्री रवि के पास पंजियन करा सकते है।