पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल के सिंन्धावदर- कनकोट-खोराना बिलेश्वर सेक्शन में दोहरीकरण का किया जायेगा कार्य, फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन रहेगा प्रभावित 

बिलासपुर:- 22 सितम्बर, 2022रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल के अंतर्गत सिंन्धावदर- कनकोट-खोराना -बिलेश्वर सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य किया जायेगा ।। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी

इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसकाविवरण इस प्रकार है: रद्द होने वाली गाडियां:

01. दिनांक 24 सितम्बर, 2022 को हापा से चलने वाली 22939 हापा बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

 

02. दिनांक 26 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 22940 बिलासपुर – हापा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।