पसान परिक्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Knn24.com/कोरबा। पसान परीक्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए, कलेक्टर महोदया को पत्र लिखा गया। पत्र में चंदन सिंह और समस्त ग्रामवासी ने बताया कि पौधरोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य का अवमूल्यन कर शासन को आर्थिक हानि पहुंचाना तथा मजदूरों को मजदूरी भुगतान करने में गंभीर अनियमितता को अंजाम देने में कटघोरा उपवनमंडल अधिकारी अरविंद तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका है।कक्ष क्रमांक 227 छुरी कछार और हर्बल गार्डन में वर्ष 2019-2020 और 2020-21 पौधा लगाने का क्षेत्र तैयारी लक्ष्य रहा, लेकिन मौके पर 80 पौधों का ही पौधारोपण शुरू किया गया। इस तरह मजदूरों को मजदूरी भुगतान में भी अफरातफरी किया गया है। मजदूरी ₹280 के स्थान पर ₹180 एवं ₹220 की दर से भुगतान किया गया।कक्ष क्रमांक 170 में पौधारोपण के कार्य हुआ है वहां ₹180 के दर से मजदूरी भुगतान हुआ है इसी प्रकार कक्ष क्रमांक 227 तिलाईडांड जामवंत योजना के अंतर्गत 10 हेक्टेयर में भी मजदूरों का शोषण हुआ है। मजदूरी दर ₹220 के दर से भुगतान हुआ है। उक्त दोनों रिपोर्ट में की जानकारी देते हुए चंदन सिंह और समस्त ग्रामवासी से जल्द से जल्द कार्यवाही कराने की मांग किया है।