छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच दिल्ली पहुंचे विधायकों की अभी तक पार्टी के किसी भी शीर्ष नेता से मुलाकात नहीं हो सकी है। विधायकों ने बड़े नेताओं से संपर्क भी किया, लेकिन समय नहीं मिल सका। इन सबके बीच विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि शाम तक मुलाकात संभव हो सकती है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे सामान्य बताया है। कहा कि विधायकों के कहीं आने-जाने को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।

बताया जा रहा है, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह की अगुवाई में दिल्ली गए नेताओं ने संपर्कों के जरिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से समय लेने की कोशिश की। वहां से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पीएल पुनिया से संपर्क किया। बताया जा रहा है, पुनिया इस समय लखनऊ में हैं। ऐसे में उनसे भी मुलाकात संभव नहीं हो पाई। दैनिक भास्कर से बातचीत में बृहस्पत सिंह ने कहा, अभी किसी से मुलाकात नहीं हुई है। सभी विधायक अभी अपने निजी काम में हैं। शाम को मुलाकात संभव है।