पासन क्षेत्र में बाहरी दबाव: राजकुमार प्रत्याशी ने दर्ज कराई लिखित शिकायत

कोरबा: पोड़ी उपरोड़ा के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 के पसान क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्मी पकड़ रहा है। जनपद सदस्य प्रत्याशी राजकुमार पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हें हरियाणा से बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर धमकाने का प्रयास किया जा रहा है।

घटना की रूपरेखा

राजकुमार के अनुसार, चुनावी प्रतिद्वंदी प्रकाश चंद जाखड़ के भाई, सुरेश जाखड़ (मोबाइल नंबर: 9813119968) द्वारा फोन करके कहा गया कि हरियाणा से 300 से 3000 लोगों को बुलाकर उनके घर पर ताकत दिखाने एवं धमकी देने की धमकी दी गई है। यह आरोप तब सामने आया जब पासन क्षेत्र में बाहरी लोगों की गतिविधियाँ बढ़ने की खबरें मिलने लगी थीं।

प्रकरण की पृष्ठभूमि

प्रकाश चंद जाखड़ वर्तमान जनपद सदस्य हैं, जिन्होंने 15 वर्षों तक इस पद पर रहते हुए अपने परिवार के सहयोग से जनपद उपाध्यक्ष का पद भी संभाला है। पिछले चुनाव में भी उनके खिलाफ गंभीर अपराधों के मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें समर्थकों पर पूर्व प्रत्याशी द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने और बलवा जैसी धाराओं के अंतर्गत अपराधों का आरोप लगाया गया था।