पिकअप और कार में जोरदार टक्कर, ब्रेजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त; कोतवाली के पास चोरी की वारदात से हड़कंप

दुर्ग। शहर में एक ही दिन दो बड़े हादसों और वारदातों ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मोहन नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पार्क चौक पर गुरुवार देर रात पिकअप और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। वहीं, कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

राजेंद्र पार्क चौक पर खतरनाक टक्कर

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र पासिंग की पिकअप (MH 40 CT 7094) और लाल रंग की ब्रेज़ा कार (CG 24 P 0669) के बीच तेज रफ्तार में भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ब्रेज़ा कार सड़क पर ही घूम गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

पिकअप भी टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा भिड़ी। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

ड्राइवर और हेल्पर बाल-बाल बचे

पिकअप ड्राइवर ने बताया कि वह नागपुर से संतरा लेकर बिलासपुर जा रहा था। उसका कहना है कि वह सिग्नल हरा होने पर आगे बढ़ा, तभी सिविल लाइन की ओर से आ रही ब्रेज़ा ने तेज रफ्तार में गुरुद्वारा रोड की ओर मुड़ते हुए सिग्नल का उल्लंघन किया और टक्कर हो गई।

सौभाग्य से पिकअप ड्राइवर और उसका हेल्पर किसी बड़ी चोट से बच निकले।

कोतवाली थाना के पास चोरी

दूसरी ओर, कोतवाली थाना क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने देर रात दुकानें खंगालकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद व्यापारियों में रोष है कि पुलिस गश्त के बावजूद चोर बेखौफ घूम रहे हैं।