पिता से मांगी बाइक:मना किया तो बेटा टावर पर चढ़कर बोला- कूद जाऊंगा

दर्री के गोपालपुर क्षेत्र में स्टाइलिश बाइक नहीं मिलने पर एक सनकी युवक 120 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली लाइन की टावर पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलने पर दर्री थाना प्रभारी राजेश जांगड़े बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस युवक को बिजली टावर से नीचे उतारने में कामयाब रही। इसे युवक के परिजन ने राहत की सांस ली। टावर पर चढ़ने वाले युवक का नाम हरेंद्र कुमार है। बताया जा रहा है कि वह अपने पिता से स्टाइलिश बाइक की मांग कर रहा था। पिता ने जब उसकी यह इच्छा पूरी नहीं की, तो वह टावर पर चढ़कर कूदने की धमकी देता रहा।