पीयूष और जिज्ञासा ने बढ़ाया कोरबा का मान, जीता गोल्ड मेडल और ब्राउन मेडल

कोरबा: नेशनल स्कूल गेम्स फेंडरेशन में कोरबा जिले के पीयूश रविशंकर, जिज्ञासा विश्वकर्मा ने अपना लोहा मनवा लिया। बिलासपुर में आयोजित किए किक बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में दोनो बच्चो ने 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग में गोल्ड और ब्राउन मेडल जीता। पीयूष और जिज्ञासा की उपलब्धि से परिजन समेत कोच भी खुश है। इसके साथ ही पीयूष को 21 हजार एवं 10 हज़ार और जिज्ञासा विश्वकर्मा को 10 हजार का डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से पुरस्कार भी दिया गया।