पुत्र ने पीटा माँ को, पुलिस भी नहीं कर रही कार्यवाही

बुधवारी बाजार क्षेत्र में रहने वाली महिला मदीना के साथ पुत्र जुम्मन ने जमकर मारपीट की और सिर फोड़ दिया ।
मदीना ने बताया कि बाहर से किसी महिला को घर में लाए जाने पर उसने ऐतराज जताया था। इसी बात को लेकर मारपीट की गई। आसपास के लोगों ने 108 को फोन किया और उसके माध्यम से पीड़िता को अस्पताल भिजवाया गया मदीना ने बताया कि आरोपी को पुलिस अपने साथ ले गई थी फिर उसे कैसे छोड़ दिया गया यह समझ से परे है।