ग्राम मोगरा बस्ती में आदिवासी नवयुवकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें आदिवासी हितों को उनके अधिकारों को लेकर विशेष चर्चा की गई जिसमें मोगरा बांकी पुरेना, मडवाढोंढा क्षेत्र की आदिवासी नवयुवक सामिल हुए और सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर भुजबल बिंझवार और उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह कंवर सचिव इतवार सिंह सहसचिव दीपक कंवर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार बिंझवार संयोजक के रूप में देवचरण बिंझवार मनोनित किए गए सभी ने संकल्प लिया की आदिवासियों के हितों में हमेशा यह संगठन काम करेगा इस बैठक में गजेंद्र सिंह हरीश यादव राजू यादव सागर केवट लूर साय बलराम सिंह अमन कुमार गोपाल अभिषेक दिलीप बिंझवार सूरज भोला बिंझवार अर्जुन सिंह कृष्ण बिंझवार विजय साहिल सोम कुमार शामिल थे