पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने किया पदभार ग्रहण

जीपीएम । जिले के नए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने पुलिस अधीक्षक जीपीएम का पदभार बुधवार 07 जुलाई को विधिवत् कार्यभार ग्रहण किया।

त्रिलोक बंसल मूलतः भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2016 बैच के अधिकारी हैं। प्रथम पोस्टिंग सीएसपी दुर्ग व द्वितीय पोस्टिंग सीएसपी रायपुर के रूप में हुई जहां पर क्रमशः विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराए। इसके उपरांत माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ के परिसहाय के पद पर पदस्थ रहे।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने सभी राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्य की जानकारी ली। इसके उपरांत रक्षित केंद्र जीपीएम का निरीक्षण कर सभी शाखाओं के कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर रक्षित केंद्र में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किये। तदुपरांत केश शाखा को सुचारू रूप से प्रारम्भ करने, रक्षित केंद्र की साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिये।