बिलासपुर रेंज के पुलिस महा निरीक्षक रतनलाल डांगी कोरबा में लागू लॉक डाउन का निरीक्षण करने पहुंचे । इस दौरान उन्होंने कोरबा क्षेत्र में स्थिति का जायजा लिया । साथ ही पुलिस जवानों से उनका हाल चाल जाना और निर्देश भी दिए। इसके साथ ही श्री रतनलाल डांगी लगन से काम करने वाले जवान को सम्मानित करने की भी घोषणा की। इसके साथ ही आज पुलिस की सक्रियता भी नज़र आई । लॉक डाउन के दौरान बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी कोरबा प्रवास पर रहे । इस दौरान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चर्चा में आ गई हैं।दरअसल सट्टा ,डीजल कबाड़ का गढ़ बना कोरबा में अचानक पुलिसिया कार्रवाई से शहर में कई तरह की चर्चा आम जो रही है। क्योंकि अब तक अवैध कारोबारियों पर पुलिस के संरक्षण का आरोप लगते रहा है । पुलिस की दामन में लग रहे दाग को बचाने भले ही प्रयास किया जा रहा हो ,लेकिन पब्लिक की नजरों में पुलिस की छवि धूमिल हो चुकी है जिसे इतनी आसानी से साफ नही किया जा सकता।
कुसमुण्डा खदान से बड़ी मात्रा में डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सेलवम बरई उर्फ चेलवा को कुसमुण्डा पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा है , आरोपी चेलवा से 22 नग जरिकन जिसमे तकरीबन 770 लीटर डीजल भरी हुई थी बरामद की गई है।
लॉक डाउन के दौरान जुआरियों पर कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 28 लोगो को पकड़ा है । पकड़े गए 28 जुआरीयो से 25070 जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसी तरह सट्टा खेलाते तीन लोगो को पकड़ा गया है जिनसे 3760 जब्त किया गया है।















