पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज ने किया जीपीएम जिले के पेण्ड्रा थाने का आकस्मिक निरीक्षण.

पुलिस महा निरीक्षक रेंज बिलासपुर श्री रतनलाल डांगी* के द्वारा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के थाना पेंड्रा का आकस्मिक निरीक्षण आज दिनांक 04/07/ 2021 को किया गया। रतनलाल डांगी थाना परिसर में पहुंचते ही थाना पेंड्रा के उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्न आऊट का निरीक्षण किए व थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी एवं आरक्षक हेम सिंह ध्रुव, हरिशंकर साकेत, घनश्याम आडिल को अच्छी वेशभूषा धारण करने के कारण पुरस्कार के लिए नामांकित किए तदोपरांत थाना परिसर का जायजा लिये। साफ सफाई की तारीफ करते हुए थाना के अंदर प्रधान मोहर्रिर कक्ष, दिवस अधिकारी कक्ष एवं विवेचना अधिकारी कक्ष सीसीटीएनएस कक्ष का अवलोकन करते हुए सभी की ड्यूटी के बारे में जानकारी लिए । थाने के प्रत्येक कक्ष का प्रथक-प्रथक निरीक्षण किये, साफ सफाई व तख्तियों की, पुराने रिकॉर्ड, जब्ती माल के रखरखाव को दुरुस्त पाया। जब्ती बिसरा को अनावश्यक पेंडिंग न रखकर त्वरित रूप से एफ एस एल भेजने हेतु, विवेचना कक्ष में विवेचक अपने पास लंबित मर्ग अपराध शिकायत की संपूर्ण सूची पृथक से रखने हेतु निर्देशित किये। थाना के पेंडिंग मर्ग ,पेंडिंग अपराध के संबंध में रजिस्टरों का अवलोकन किए, जो थाने का कार्य संतोषजनक पाए जाने से और बेहतर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक डांगी द्वारा सभी कर्मचारियों के मूल निवास एवं आवास के संबंध में जानकारी ली गई । आरक्षक राजेंद्र भारद्वाज को शारीरिक फिटनेस सही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी एवं गौरव मंडल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर एवं थाना पेंड्रा का बल मौजूदा रहा।